सहारनपुर. एक भीषण हादसा हुआ है. टायर से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई. हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- आदमखोर से जरा संभलकर रहना! खेत में काम कर रहे युवक का बाघ ने किया शिकार, खौफ में ग्रामीण, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

बता दें कि घटना शेखपुरा कदीम के पास स्थित टायर से तेल निकालने वाली फैक्ट्री की है. जहां बॉयलर में अचानक से जोरदार धमाका हुआ. धमाका होते ही फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के मजदूर बाहर निकल नहीं पाए और आग की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 5 मजदूर झुलस गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- मौत का खौफनाक VIDEO: ओवरलोड लग्जरी बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौके पर उखड़ी सांसें

जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. इस दौरान पुलिस ने आग में झुलसे पांचों मजदूरों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल बॉयलर के फटने की वजह सामने नहीं आई है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि घटना के पीछे की वजह क्या थी.

  1. छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  2. उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  3. लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें