Ashes 2025, pat cummins injury: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पुरानी और सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट प्रतिद्वंद्विताओं में से एक है एशेज का आगाज अगले महीने यानी 21 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस फेमस टेस्ट सीरीज से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के नियमित कप्तान और स्टार गेंदबाज पैट कमिंस चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 27 अक्टूबर को इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है.

दरअसल, दाएं हाथ के स्टार बॉलर पैट कमिंस इस समय पीठ की चोट से उबर रहे हैं और अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है. मेडिकल टीम के मुताबिक उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है. उन्हें गेंदबाजी करने के लिए अभी 4 हफ्ते का वक्त लग सकता है. उम्मीद है कि वे दूसरे टेस्ट तक मैदान पर लौट सकते हैं. एशेज 2025-26 का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

स्कॉट बोलैंड को मिल सकता है मौका

पैट कमिंस पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे यह कंफर्म हो चुका है. उनके बाहर होने से टीम की गेंदबाजी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में से एक हैं. अब उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को पहले टेस्ट में मौका मिल सकता है. बोलैंड ने एशेज में पहले भी शानदार प्रदर्शन किया था और एक बार फिर उनसे उम्मीदें रहेंगी.हाल में हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने हैट्रिक भी निकाली थी.

स्टीव स्मिथ के लिए फिर से बड़ी जिम्मेदारी

कमिंस नहीं होंगे तो कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार बैटर स्टीव स्मिथ संभालेंगे. वो पहले भी कमिंस की अनुपस्थिति में कप्तानी कर चुके हैं और उस दौरान उन्होंने शानदार नेतृत्व दिखाया था. दिलचस्प बात यह है कि कप्तान रहते हुए स्मिथ का टेस्ट औसत 70 के करीब रहा है, यानी जिम्मेदारी संभालते ही उनके बल्ले का प्रदर्शन और निखर जाता है. उन्होंने ऐसी स्थिति में कप्तानी करते हुए 6 टेस्ट में से 5 मैच जिताए भी हैं.

पैट कमिंस के रिकॉर्ड कैसा है?

ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर पैट कमिंस अब तक 71 टेस्ट मैचों में 309 विकेट ले चुके हैं और 37 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 23 जीत दिलाई हैं. उनकी नेतृत्व क्षमता और निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें दुनिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल किया है. उनका पहले टेस्ट में नहीं होना इंग्लैंड के लिए राहत वापली बात जरूर है.

एशेज सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 21–25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा टेस्ट- 4–8 दिसंबर, ब्रिस्बेन
तीसरा टेस्ट- 17–21 दिसंबर, एडिलेड ओवल
चौथा टेस्ट- 26–30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट- 4–8 जनवरी, सिडनी