कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के घाटीगांव स्थित एक निजी मकान से आबकारी विभाग ने नकली शराब फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है। आबकारी विभाग की मध्य प्रदेश में अभी तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है, क्योंकि जो मशरुका जब्त किया गया है, उसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ आंकी जा रही है। मौके से पकड़े गए 04 आरोपियों से हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश में सप्लाई चेन की जानकारी हाथ लगी है। वहीं मुख्य आरोपी फरार बताया गया है।
दरअसल बीते 01 महीने से ग्वालियर आबकारी की टीम को घाटीगांव इलाके में सुरेंद्र तोमर के मकान पर संदिग्ध गतिविधियां नोटिस हुई। हरियाणा नंबर के काफी ट्रक वहां आ-जा रहे थे। इस बीच पुख्ता इनपुट होने पर आबकारी विभाग ने जब हाइवे स्थित उस घर मे दबिश दी तो उनके होश उड़ गए। मकान के अंदर नकली शराब का बड़ा बोटलिंग प्लांट लगा पाया। भारी मात्रा में पैक्ड शराब, हजारों लीटर शराब बनाने का मुख्य कंटेंट ओपी और बोतल रैपर, मशीनरी बरामद हुई। चार आरोपियों को मौके से नकली शराब की बोटलिंग करते दबोचा गया। जिनमें एक महिला भी शामिल है। पकड़े गए चारों आरोपी हरियाणा के जींद के रहने वाले है। आइए आपको जब्त किए गए मशरुका की जानकारी देते है, जिसकी कीमत लगभग 06 करोड़ आंकी गयी है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर सिरप मामले में बड़ा एक्शनः ड्रग इंस्पेक्टर अनूभूति शर्मा निलंबित, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने की कार्रवाई
नगद- 7,00,302 रुपये
शराब
- 168 पावर विस्की पेटी
- 60 पेटी रॉयल चेलेंज
Spirit: (OP)
- 36 ड्रम 200 Ltr क्षमता वाले कुल-7,200 लीटर OP
- 313 ड्रम 50 Ltr क्षमता वाले, कुल 15,650
- OP कुल 22,850 लीटर
- Bottling मशीन
- बेस्ट कन्वेयर 15 फ़ीट लम्बा
- सीलिंग मशीन ढक्कन
- मिक्सर
- होलोग्राम और लेवल चस्पा मशीन
- हीट सीलर मशीन
- होलोग्राम 02 बड़े बंडल
- लेवल स्टीकर RC,08PM, POWER
- टेट्रा पैक
- जनरेटर कम्प्रेशर
- खाली बारदाना 82 बॉक्स(01 BOX में 725 नग,ऐसे में कुल 59450)
- ढक्कन- हजारो की संख्या
- RO प्लांट
- वाहन चार पहिया और स्कूटी
पकड़े आरोपियों से जानकारी मिली है कि वह सभी लेबर का काम करते थे। बोटलिंग, पैकेजिंग समेत अन्य सभी काम। घर से आने जाने की भी परमिशन नहीं थी। मौके से आबकारी विभाग को लेखा जोखा मिला है, उसके जरिये यह नकली शराब पैक्ड बोतल और 50 लीटर क्षमता के ड्रमों में भरकर सप्लाई की जा रही थी। मध्यप्रदेश के सागर जिले स्थित रेहली, मुरैना जिला और उत्तरप्रदेश के झांसी में सप्लाई होने की पुष्टि हुई है। वहीं शराब बनाने के लिए इतनी भारी मात्रा मिली OP के भी डिसलरी से आने की आठ सामने आई है।
ये भी पढ़ें: माफियाओं की दबंगई: SDM के जब्त कर रखवाए अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को थाने से ले गए, देखती रह गई पुलिस
ऐसे में ड्रमों में भरकर जाने वाली तैयार नकली शराब को माइक्रो लेवल पर भी जगह-जगह बोटलिंग कर तैयार किये जाने की भी संभावना बढ़ गई है। आबकारी AC राकेश कुर्मी का कहना है कि मकान मालिक सुरेंद्र तोमर को मुख्य आरोपी बनाया गया है। क्योंकि उसकी अनुमति के बिना इतनी बड़ी नकली शराब की फैक्ट्री संचालित होना संभव नहीं था। ऐसे में इस नकली शराब फैक्ट्री के खुलासे से मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में नकली शराब की सप्लाई रुकेगी। जल्द पूछताछ के साथ अहम खुलासे होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

