Moringa Benefits for Hair: मोरिंगा (Moringa) को “मिरेकल ट्री” या “सहजन की फली” भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें बालों और त्वचा के लिए आवश्यक लगभग सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसमें विटामिन A, B, C, E, जिंक (Zinc), आयरन (Iron) और एमिनो एसिड्स पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करने और नई ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं कि मोरिंगा बालों के लिए कैसे फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
Also Read This: चावल नहीं, अब बनाएं रागी से खीर, हेल्थ और टेस्ट दोनों में जबरदस्त

Moringa Benefits for Hair
मोरिंगा के फायदे बालों के लिए (Moringa Benefits for Hair)
1. बालों की जड़ों को मजबूत करे: मोरिंगा में मौजूद जिंक और आयरन बालों के रोमकूपों (Hair Follicles) को पोषण देते हैं और बाल झड़ने से रोकते हैं.
2. नई बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है: इसमें विटामिन A और B मौजूद होते हैं, जो सिर की त्वचा में रक्त संचार (Blood Circulation) को बढ़ाते हैं और नए बाल उगने में मदद करते हैं.
3. डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन से बचाव: मोरिंगा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और संक्रमण से सिर की त्वचा की रक्षा करते हैं.
4. बालों में नेचुरल शाइन लाता है: विटामिन E बालों को नमी देता है और उन्हें मुलायम व चमकदार बनाता है.
Also Read This: पनीर कच्चा खाएं या फ्राइड ? यहां जानें कैसे खाना है सेहत के लिए फायदेमंद
मोरिंगा इस्तेमाल करने के तरीके
1. मोरिंगा ऑयल: नारियल या कैस्टर ऑयल में 1–2 चम्मच मोरिंगा पाउडर या कुछ बूंदें मोरिंगा ऑयल मिलाकर हल्का गर्म करें. इसे स्कैल्प पर 10 मिनट मसाज करें और 1 घंटे बाद शैम्पू से धो लें. हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से बाल झड़ना कम होगा.
2. मोरिंगा हेयर मास्क: 2 चम्मच मोरिंगा पाउडर में 1 चम्मच दही और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं. 30–40 मिनट बाद धो लें. यह मास्क बालों को डीप पोषण देता है.
3. मोरिंगा टी या पाउडर का सेवन: रोजाना 1 कप मोरिंगा टी या आधा चम्मच मोरिंगा पाउडर गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से शरीर को अंदर से पोषण मिलता है, जो बालों की हेल्थ सुधारता है.
सावधानियां (Moringa Benefits for Hair)
किसी भी नए उत्पाद को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. अगर आप गर्भवती हैं या किसी दवा का सेवन कर रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह लें.
Also Read This: ब्राउन शुगर हो जाए सख्त तो ना हों परेशान, ये आसान ट्रिक आयेंगे काम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

