Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 27 अक्टूबर को शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत की. शुरुआती सुस्ती के बाद अचानक आई खरीदारी से सेंसेक्स +458.59 (0.54%) अंक की छलांग लगाकर 84,670.47 के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी ने भी शानदार रफ्तार पकड़ते हुए +141.60 (0.55%) अंक की बढ़त के साथ 25,936.75 का आंकड़ा छू लिया.
सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 20 स्टॉक्स में तेजी देखी गई. इनमें टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV), एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रहे. वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली.
Also Read This: आने वाली है SUV की बाढ़! टाटा से लेकर हुंडई तक लॉन्च होंगी ये दमदार गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर बने चमकता सितारा (Stock Market Update)
आज के ट्रेडिंग सत्र में बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स ने करीब 2% की मजबूती दिखाई. HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI जैसे दिग्गज शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई. वहीं FMCG सेक्टर में मामूली कमजोरी रही, लेकिन समग्र रूप से बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट बना रहा.
Also Read This: दिवाली के बाद भी बंपर ऑफर जारी! iPhone 15 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, ₹50,000 से भी कम में घर लाएं Apple का फोन
ग्लोबल मार्केट्स से मिला सपोर्ट
एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों ने भी भारतीय मार्केट को सहारा दिया.
- कोरिया का कोस्पी 2.27% उछलकर 4,031 पर पहुंचा.
- जापान का निक्केई 2.10% चढ़कर 50,337 पर कारोबार कर रहा है.
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.95% ऊपर 26,409 पर और
- चीन का शंघाई कंपोजिट 1.04% बढ़कर 3,991 पर ट्रेड कर रहा है.
अमेरिकी बाजारों में भी रफ्तार बनी रही, डाउ जोन्स 1.01% ऊपर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक और S&P 500 में क्रमशः 1.15% और 0.79% की तेजी दर्ज की गई.
निवेशकों की वापसी, FIIs और DIIs दोनों हुए एक्टिव (Stock Market Update)
24 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में ₹621.51 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹173.13 करोड़ की नेट खरीदारी की.
हालांकि अक्टूबर महीने में अब तक FIIs कुल मिलाकर ₹244 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं, लेकिन DIIs ने ₹33,989 करोड़ की नेट खरीदारी कर माहौल को स्थिर बनाए रखा है.
Also Read This: रिलायंस के निवेशकों की बल्ले-बल्ले! सिर्फ एक हफ्ते में ₹46,000 करोड़ की कमाई, टीसीएस और इंफोसिस ने भी किया कमाल
पिछले सत्र की गिरावट के बाद मार्केट में आई जान
शुक्रवार, 24 अक्टूबर को बाजार भारी दबाव में रहा था. उस दिन सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 84,212 पर और निफ्टी 97 अंक लुढ़ककर 25,795 पर बंद हुआ था.
उस समय हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक और अडाणी पोर्ट्स जैसे शेयरों में 3.5% तक की गिरावट आई थी. आज के सत्र में वही शेयर हल्के रिकवरी मोड में नजर आए. निवेशकों का भरोसा लौटा है और मार्केट में नई ऊर्जा दिखाई दी.
विशेषज्ञों की राय (Stock Market Update)
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि विदेशी बाजारों की मजबूती और घरेलू निवेशकों की आक्रामक खरीदारी से बाजार में तेजी बनी रह सकती है. हालांकि, विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि इस तेजी में शॉर्ट टर्म मुनाफा बुकिंग का दौर भी देखने को मिल सकता है.
Also Read This: चांदी की चमक हुई फीकी! 7 दिन में 20 हजार रुपये लुढ़का भाव, जानिए गिरावट की 5 बड़ी वजह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

