Bihar News: वैशाली जिले के लालगंज के बाहुबली और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को पटना की बेउर जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा में शिफ्ट करने का आदेश जारी हुआ है। मुन्ना शुक्ला वर्तमान में बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सजा काट रहे हैं। जेल प्रशासन की ओर से जारी इस तबादला आदेश के बाद शुक्ला परिवार में आक्रोश का माहौल है।
बेटी शिवानी शुक्ला ने जताई नाराजगी
बता दें कि मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला, जो इस बार राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने अपने पिता के तबादले को राजनीतिक साजिश बताया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि, बिना किसी ठोस कारण के मेरे पिता को भागलपुर जेल भेजा जा रहा है। यह फैसला पूरी तरह से मनमाना और साजिशन है।
उन्होंने कहा- मेरे पिता के लाखों समर्थक हैं, फिर भी उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर करने की कोशिश की जा रही है। मैं वकील हूं, कानून जानती हूं-सजा के बाद भी किसी कैदी के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं किया जा सकता। अगर मेरे पिता को एक खरोंच भी आई, तो मैं सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। शिवानी शुक्ला ने यह भी कहा कि, चुनाव के दौरान ऐसे कदम उठाकर उनके परिवार को डराने और राजनीतिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
पत्नी अनु शुक्ला ने मांगा जनता से साथ
मुन्ना शुक्ला की पत्नी और पूर्व विधायक अनु शुक्ला भी इस मामले में बेहद भावुक नजर आईं। उन्होंने मीडिया से कहा कि, हमें अभी सूचना मिली है कि मेरे पति को अचानक भागलपुर जेल भेजा जा रहा है। आखिर इसकी क्या जरूरत थी? पटना की बेउर जेल में रहते हुए क्या कमी थी? यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है। एनडीए की सरकार में आज एक मां और बेटी अकेली पड़ गई हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। जनता हमारे साथ है और हमें न्याय जरूर मिलेगा।
जेल प्रशासन की कार्रवाई पर उठे सवाल
मुन्ना शुक्ला का तबादला आदेश सामने आने के बाद उनके समर्थकों में भी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी माहौल में यह फैसला कई राजनीतिक सवाल खड़े करता है। वहीं जेल प्रशासन की ओर से अब तक इस तबादले की वजह स्पष्ट नहीं की गई है।
कौन हैं मुन्ना शुक्ला?
मुन्ना शुक्ला बिहार की राजनीति के चर्चित नामों में से एक हैं। वे लालगंज विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं और अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में उन्हें अदालत से सजा मिली थी, जिसके बाद वे बेउर जेल में बंद थे।
फिलहाल, मुन्ना शुक्ला को भागलपुर जेल स्थानांतरित करने के आदेश के बाद यह मामला राजनीतिक रूप से तूल पकड़ चुका है। विपक्ष ने इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” बताया है, जबकि प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़ें- नालंदा में बड़ा सियासी विस्फोट: राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान का महागठबंधन से हुआ मोहभंग, तेजस्वी को बताया 9वीं फेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

