कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के गोयनका इस्पात कंपनी में मिले तेंदुए का शिकार हुआ था। मामले में अब सियासी टकराव भी सामने आया है। मामले की जांच वन विभाग के साथ स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स कर रही है।

कारोबारी के और कितने काले राज? तेंदुए की लाश से नाखून गायब, खुदाई से खुलेगी महेंद्र गोयनका के ‘काले कारनामों’ की पोल!

दरअसल पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि करंट लगाकर तेंदुए का शिकार किया गया था। तेंदुए के शव से नाखून और दांत गायब थे। तेंदुए के अंगों की तस्करी की भी आशंका जताई गई है। मामले की जांच वन विभाग के साथ स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स कर रही है।

उद्योगपति महेंद्र गोयनका ने किया वीडियो जारी

वीडियो में बीजेपी विधायक संजय पाठक पर गंभीर आरोप लगाए है। “संजय पाठक ने मेरे इंडस्ट्रियल क्षेत्र में तेंदुए का शव रखवाया, ताकि मुझे बदनाम किया जा सके”। “मैं तीन साल से सिहोरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र नहीं गया हूं, यह सब मुझे फंसाने की साजिश है।” संजय पाठक सिहोरा इलाके में कोई कांपीटीटर नहीं चाहते। गोयनका ने वीडियो जारी कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। मेसर्स निसर्ग इस्पात इंडस्ट्री में तेंदुए का शव मिला था। गोयनका इस्पात कंपनी के अंदर कुछ दिन पहले जंगली सुअरों के भी शव मिले थे। तेंदुए के शव का पीएम कराने ने बाद वन विभाग ने अंतिम संस्कार किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H