शिवम मिश्रा,रायपुर। 10 टन लोहा की हेरा-फेरी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर चांद खान को अमानत में खयानत के मामले में नागपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी भनपुरी के नार्दन ट्रांसपोर्ट से माल लेकर रवाना हुआ था. जिसे खमतराई थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है.

आरोपी ने कुछ दिनों पहले ट्रक मालिक इमरान खान और अफरोज के साथ मिलकर 10 टन लोहा की हेरा फेरी की थी. खमतराई थाने में अमानत में खयानत मामले में केस दर्ज है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली की ड्राइवर चांद खान भनपुरी के नार्दन ट्रांसपोर्ट से माल लेकर रवाना हुआ था. जिसे नागपुर से गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद चांद गांव धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. वहीं इस मामले के दो आरोपी इमरान और अफ़रोज़ अब भी फरार हैं.

खमतराई  थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक मोहम्मद चाँद को अमानत में खयानत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

बता दें कि दीपक अग्रवाल के लोहे का सरिया को पिलानिया स्टील भिलाई से सरिया लोड कराकर नार्दन रोडलाईस की बिल्टी से लखनउ एवं बहराईच उत्तरप्रदेश में खाली करने के लिये भेजा गया था. लेकिन माल लखनउ एवं बहराईच उत्तरप्रदेश में न ले जाकर आरोपी मोहम्मद चांद अपने गांव धौराटांडा ले जाकर ट्रक में लोड सरिया को बिक्री कर दिया था. जिसके बाद अमानत में खयानत करने कि रिपोर्ट खमतराई ते में दर्ज कराई गई थी.