अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, कपलिंग टूटने से चलती ट्रेन की तीन बोगियां अलग हो गई। इस घटना के हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी-कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। करीब 4 घंटे बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
मानिकपुर रेल खंड के बीच देर रात ट्रेन हादसा हो गया। मझगवां और ठिकरिया स्टेशन के बीच रात 2.54 बजे एलटीटी मुंबई से भागलपुर (12336) जा रही यात्री ट्रेन की 3 बोगियां अलग हो गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एस 1 कोच की कपलिंग टूटने से जनरल कोच और उससे जुड़ा गार्ड यान अलग हो गया। दुर्घटना के एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के कासन पर चल रही थी। लिहाजा बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
ये भी पढ़ें: गुना में जमीनी विवाद ने ले ली जान: थार गाड़ी से कुचलकर मार डाला, बीच बचाव करने पहुंची बेटियों के फाड़े कपड़े
घटना की जानकारी मिलते ही एरिया मैनेजर नरेश सिंह, स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन, कमर्शियल एवं सीएनडब्ल्यू स्टाफ, आरपीएफ, जीआरपी समेत टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई। टेक्निकल स्टॉफ ने एस 1 कोच को अलग कर डाउन ट्रैक को चालू किया। इसके साथ ही एस 1 कोच के यात्रियों को दूसरे कोचों में शिफ्ट कर बाकी की 2 जनरल बोगियों को जोड़ कर ट्रेन को सुबह 7 बजे रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें: गांव का सरकारी तालाब गायब: समतल कर दबंग कर रहे खेती, पंचायत की शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

