मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के उपरांत सोमवार को फिर ‘जनता दर्शन’ किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई जनपदों से आये हर पीड़ित से मुलाकात की, उनके पास पहुंचकर समस्या सुनी, फिर अफसरों को निर्देश दिया कि निश्चित समयावधि में उचित निस्तारण कराएं. पीड़ितों से फीडबैक भी लें. इस दौरान लगभग 50 से ज्यादा पीड़ितों ने अपनी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. फरियादियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सेवा ही सरकार की प्राथमिकता है.

‘जनता दर्शन’ के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है. इस पर मुख्यमंत्री ने इसकी जांच कर तत्काल कब्जा हटवाने के निर्देश दिए. वहीं एक पीड़ित ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल से एस्टिमेट बनवाने को कहा. उन्होंने कहा कि धन के अभाव में किसी पीड़ित का इलाज अधूरी नहीं रहेगा. सरकार हर जरूरतमंद के इलाज की व्यवस्था के लिए खड़ी है.

इसे भी पढ़ें : मातृशक्ति की अखण्ड आस्था और लोकमानस की शाश्वत श्रद्धा का प्रतीक है छठ महापर्व- सीएम योगी

सर! मैं कलाकार हूं, मुझे कार्यक्रम दिलवा दीजिए

‘जनता दर्शन’ में एक महिला कलाकार भी पहुंचीं. उन्होंने मुख्यमंत्री से बताया कि वे लोकगीत कलाकार हैं. उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम करना है. मंच दिला दीजिए. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल उन्हें कार्यक्रम दिलाने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री बोले कि सरकार हर जनपद में लोककलाओं को प्राथमिकता दे रही है. हर जगह अनेक आयोजन भी कराए जाते हैं. इसमें पंजीकृत व अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों को मौका मिले.

पुलिस, पारिवारिक मामले भी आए

इस दौरान पुलिस से जुड़े मामले भी आए. कई लोगों ने पारिवारिक मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी शिकायत रखी. पुलिस से जुड़े मामलों पर मुख्यमंत्री ने इसे दिखवाने और पीड़ितों की समस्या के समाधान कराने का निर्देश दिया.