प्रमोद कुमार, कैमूर। भभुआ मोहनिया में भाजपा प्रत्याशी का भारी विरोध विडियो हुआ वायरल ।बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर) से ठीक पहले कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट पर सियासी पारा गरम है। यहाँ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी संगीता कुमारी को चुनाव प्रचार के दौरान जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के अनुसार, जब संगीता कुमारी अपने समर्थकों और गाड़ी के साथ एक गांव में प्रवेश करती हैं, तो ग्रामीण उन्हें घेर लेते हैं। जनता ने पूर्व विधायक के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला और ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। ग्रामीणों का सीधा सवाल था कि “विधायक ने हमारे गांव के लिए कौन सा काम किया है?”
कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे काम करवाने के लिए कई बार उनके पास गए, लेकिन विधायक उनसे मिली ही नहीं। आक्रोशित जनता ने उनसे पूछा कि “पाँच साल तक विधायक कहाँ थीं?” और कहा कि वे उन्हें देखना भी नहीं चाहते। वीडियो में एक समर्थक द्वारा ग्रामीणों को वीडियो न बनाने की हिदायत देते हुए सुना गया, जिस पर लोगों का गुस्सा और भड़क गया।
स्थानीय राजनीति की दिलचस्प बात यह है कि संगीता कुमारी ने 2020 का चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर लड़ा था और भाजपा के निरंजन राम को हराकर जीत हासिल की थी। हालांकि, 2024 में उन्होंने पाला बदल लिया और भाजपा में शामिल हो गईं। इस बार वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन उनका यह ‘दल-बदल’ का फैसला अब चुनावी मैदान में उनके लिए बड़ी चुनौती बन गया है। विरोध का यह वीडियो दर्शाता है कि जनता में दल-बदल और कथित निष्क्रियता को लेकर गहरा असंतोष है, जिससे मोहनिया का चुनावी मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।
वही मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा मोहनिया विधानसभा में घूम रही थी तभी एक यादव टोला में कुछ लोग अचानक से जुट गए वह लोग नहीं चाहते हैं कि महिला विधायक आगे बढ़े।भभुआ भाजपा प्रत्याशी भरत बिन्द का विरोध जनता पूछी पाँच साल में कितनी बार आए गाँव याद नहीं आई गांव।
बता दें कि 2020 में भभुआ से राजद से भरत बिन्द जीते और मोहनियां से संगीता कुमारी फिर दोनों भाजपा में शामिल हो गई अब जनता सवाल उठा रहा है कि हम लोग आपको विधायक बनाए थे जिस पार्टी से वही क्यो नहीं रही अब पार्टी बदल ली तो हमलोग कैसे विश्वास करें आप जीत के बाद उसी पार्टी में रहेंगी।पाँच साल तक जनता से दूरी बनाने पर दोनों विधायक का हो रहा है विरोध।दो घटना से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।दोनों का वीडियो वायरल पूरे जिले में तेजी से हो रहा है।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: महागठबंधन कल शाम 4:30 बजे जारी करेगा अपना घोषणा पत्र, तेजस्वी पहले ही कर चुके हैं कई बड़े वादे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

