एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter-1) को फैंस का गजब का प्यार मिल रहा है. ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हाल ही में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) का एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये खुलासा हुआ है कि एक्टर ने फिल्म में एक नहीं बल्कि दो-दो किरदारों में खुद को ढालने के लिए जमकर खून-पसीना बहाया है.

बूढ़े किरदार मायकारा में ऋषभ शेट्टी को देख फैंस हैरान

बता दें कि ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter-1) में डबल रोल निभाया है. जहां एक तरफ उनके किरदार के बारे में सभी को पहले से ही पता था, वहीं दूसरे रोल में तो वो पहचाने भी नहीं जा रहे. फैंस ने जब उन्हें पर्दे पर बूढ़े किरदार मायकारा के तौर पर देखा तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि वो खुद ऋषभ हैं. बहुत सारे लोगों को ये जानकर हैरानी हुई क्योंकि उन्होंने अपने इस रोल में ढलने के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

मेकर्स ने साझा किया वीडियो

फिल्म के मेकर्स ने अब ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है. फिल्म के मेकर्स ने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) मायकारा के किरदार के लिए मेकअप करवाते दिख रहे हैं. इस रोल का लुक लेने के लिए ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) को करीब 7-8 घंटे लगते थे और ऐसा वो लगातार कुछ दिन तक करते रहे.

Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …

‘कांतारा चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter-1) इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने कुल 808 करोड़ कलेक्शन के साथ, अभी तक ‘छावा’ साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म थी, लेकिन अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter-1) ने ये रिकॉर्ड तोड़ डाला है.