Shreyas Iyer in ICU: टीम इंडिया के एक मैच विनर खिलाड़ी को ICU में एडमिट किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में यह खिलाड़ी चोटिल हुआ था. कैच लेने की कोशिश में वो मैदान पर गिरा था.

Shreyas Iyer in ICU: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है. टीम का स्टार बल्लेबाज आईसीयू में एडमिट किया गया है. ये कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उपकप्तान बनाया गया था. सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे में अय्यर को चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वो सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें ICU में रखा गया है.

जानकारी के अनुसार, श्रेयस अय्यर को पसलियों में लगी चोट के कारण आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) की समस्या हो गई है. डॉक्टरों ने एहतियातन उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया है और उम्मीद है कि उन्हें करीब 5 से 7 दिन तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है. ये खबर सामने आती है फैंस अपने चहेते खिलाड़ी के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

कैसे लगी थी अय्यर को चोट?

श्रेयस अय्यर को यह चोट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी. मैच के दौरान 34वें ओवर में एलेक्स कैरी का कैच लेने की कोशिश करते हुए वह घायल हो गए थे. बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग करते समय उन्होंने पीछे की ओर दौड़कर शानदार कैच तो पकड़ लिया था, लेकिन उसी दौरान उनकी पसलियों पर जोरदार चोट लग गई थी. इसके बाद अय्यर दर्द से तड़पते हुए मैदान पर गिर गए और तुरंत मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई थी.टीम मैनेजमेंट ने उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि अय्यर की हालत अब स्थिर है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा.

टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं श्रेयस अय्यर

फिलहाल अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें वहीं रोककर उपचार दिया जा रहा है ताकि वे जल्द फिट होकर टीम में वापसी कर सकें. इस खबर ने फैंस को मायूस कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हाल ही में खत्म हुई, जिसमें टीम इंडिया 1-2 से हार गई. अब दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा.