लखनऊ. भारतीय विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) ने यूपी में 15 फरवरी 2026 तक बार काउंसिल की हर चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. काउंसिल ने यूपी बार काउंसिल के सेक्रेटरी को पत्र जारी कर लिखा है कि ‘यह पत्र उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आगामी चुनावों के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जा रहा है.’

पत्र में आगे लिखा है कि ‘आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश राज्य के सभी बार एसोसिएशनों को निर्देश दें कि वे 15 नवंबर, 2025 से 15 फरवरी, 2026 की अवधि के दौरान किसी भी बार एसोसिएशन के चुनाव न कराएं और न ही अधिसूचित करें. यह अस्थायी प्रतिबंध ओवरलैप से बचने और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की चुनावी प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान या परस्पर विरोधी कार्यक्रमों के आगे बढ़े.’

इसे भी पढ़ें : नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में हवा हुई जहरीली! 331 दर्ज की गई AQI

आगे कहा गया है कि ‘कृपया उत्तर प्रदेश के सभी बार एसोसिएशनों को तत्काल एक उपयुक्त परिपत्र जारी करें और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें. आपसे यह भी अनुरोध है कि आप प्रत्येक बार एसोसिएशन से अनुपालन की पुष्टि प्राप्त करें और 10 दिनों के भीतर बीसीआई कार्यालय को एक समेकित अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें. यह आपके अनुपालन और आवश्यक कार्रवाई के लिए है.’