राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अंडे के पैसे न देने को लेकर हुए विवाद की चिंगारी शोलो में भड़क उठी। दरअसल, बदमाशों ने दुकानदार के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते शॉप पर रखा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। इस घटना में दुकानदार घायल बताया जा रहा है।

यह पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र का। जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक दुकान पर अंडे के पैसे न देने को लेकर बदमाशों ने रंगदारी दिखाई। जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो बदमाशों ने उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे दुकान में आग भड़ उठी और देखते ही देखते पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

ये भी पढ़ें: रसगुल्ले में मिला बाल, दूसरी तरफ हाईप्रोफाइल होटल में परोसा एक्सपायरी डेट वाला पानी ? ग्राहक ने वीडियो बनाकर किया वायरल

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दुकान का सामान जलकर राख में बदल गया था। वहीं पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें: शहडोल में खाना बनाते समय भड़की आग: कच्चे मकान से धुआं उठता देख मची अफरा-तफरी, थाना प्रभारी ने लपटों के बीच घुसकर मां-बेटे को निकाला, देखें VIDEO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H