अलवर। रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा राजस्थान के अलवर जिले का छात्र अजीत चौधरी पिछले नौ दिनों से लापता है. छोटी दीपावली के दिन उसकी अपनी मां से आखिरी बार बात हुई थी, उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. बेटे की तलाश में परेशान मां संतरा देवी ने एक भावुक वीडियो जारी कर सरकार और राना अध्यक्ष प्रेम भंडारी से मदद की अपील की है.  

परिवार के अनुसार, अजीत चौधरी (22) अलवर के कफनवाड़ा गांव का रहने वाला है और रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. परिवार का कहना है कि 9 दिन बीत जाने के बाद भी भारतीय दूतावास या विदेश मंत्रालय की ओर से कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस ने अब तक घटना की रिपोर्ट की प्रति भी परिवार को नहीं भेजी.  

बताया जा रहा है कि अजीत का मोबाइल फोन और जैकेट नदी किनारे मिले हैं, लेकिन इस बारे में परिवार को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई.  

वीडियो सामने आने के बाद न्यूयॉर्क स्थित राना अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने तुरंत हस्तक्षेप किया. उनके प्रयासों से रूस में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने छात्र के चाचा नारायण चौधरी से संपर्क किया. इसके बाद परिवार ने अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की और अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर से 30 अक्टूबर को मिलने का समय तय हुआ है.  

प्रेम भंडारी ने बताया कि रूस की लोकल पुलिस जांच का हवाला दे रही है, लेकिन रिपोर्ट की कोई कॉपी अब तक भारत नहीं भेजी गई. वहीं, रशियन एंबेसी के अधिकारी भावेश ने भी परिवार से बात की है और कहा है कि जांच जारी है.  

परिजनों का कहना है कि बेटे की खबर के इंतजार में मां-बाप की हालत खराब है. लगातार प्रयासों के बावजूद कोई ठोस सूचना नहीं मिल पा रही है. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भी उप नेता प्रतिपक्ष गौरव गोगोई से बात कर विदेश मंत्रालय के माध्यम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H