दिल्ली यूनिवर्सिटी की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा पर हुए एसिड अटैक ने राजधानी को झकझोर दिया है। यह मामला उत्तरी दिल्ली इलाके में सामने आया, जहां अज्ञात हमलावरों ने छात्रा पर हमला कर फरार हो गए। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना(V. K. Saxena) ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को निर्देश दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख़्त से सख़्त सजा दी जाए। एलजी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए शर्मनाक हैं और इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
राजनिवास के आधिकारिक अकाउंट से जारी ताजा बयान में कहा गया है कि उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कानून के तहत सबसे कड़ी सजा दिलाई जाए।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने घटना से जुड़ी कई CCTV फुटेज हासिल की हैं और हमलावरों की पहचान करने में टीमें जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि हमलावर ने छात्रा पर सवार रहते हुए तेजाब फेंका और मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब छात्रा कॉलेज जा रही थी। मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र नामक युवक अपने दो साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया। पुलिस ने बताया, “जब वह कॉलेज की ओर जा रही थी, तो मुकुंदपुर निवासी उसका परिचित जितेंद्र अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया। आरोप है कि ईशान ने एक बोतल अरमान को दी, जिसने तेजाब फेंक दिया। पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथों पर चोटें आईं। आरोपी मौके से फरार हो गए।”
पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था और करीब एक महीने पहले दोनों के बीच तेज बहस भी हुई थी। घटना के बाद क्राइम टीम और FSL टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने कहा कि पीड़िता के बयान और चोटों की प्रकृति के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं, जिनमें तेज़ाब हमले से संबंधित प्रावधान शामिल हैं, के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। इलाके के CCTV फुटेज और स्थानीय खुफिया इनपुट की मदद से जांच जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

