एक्टर आर. माधवन (R. Madhavan) जल्द ही ‘भारत के एडिसन’ जी. डी. नायडू की बायोपिक फिल्म ‘जीडीएन’ (G.D.N.) में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म से अपना पोस्टर शेयर कर दिया है. इस फिल्म में आर. माधवन (R. Madhavan) ने एक बार फिर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया है.

बड़ा विजन और पक्का इरादा
बता दें कि आर. माधवन (R. Madhavan) ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘जीडीएन’ (G.D.N.) का टीजर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जी.डी. नायडू की स्पिरिट अब ऑफिशियली सामने आ गई है. यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें बेजोड़ विजन, बड़ा एम्बिशन और पक्का इरादा है. हम गर्व से G.D.N. का फर्स्ट लुक टीजर पेश करते हैं.’
Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …
अगले साल रिलीज होगी ‘जीडीएन’
फिल्म ‘जीडीएन’ (G.D.N.) में आर. माधवन (R. Madhavan) के अलावा प्रियामणि (Priyamani), जयराम (Jayaram) और योगी बाबू (Yogi Babu) जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन कृष्णकुमार रामकुमार ने किया है. इसे वर्गीस मूलन पिक्चर्स ने ट्राईकलर फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
बता दें कि प्रोडक्शन टीम में अरविंद कमलनाथन सिनेमैटोग्राफर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. मुरलीधरन एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा आर. माधवन (R. Madhavan) एक्टर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में भी नजर आएंगे. यह 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

