नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने छठ महापर्व के मौके पर केंद्र और दिल्ली की भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकारें “नकली सनातनी” हैं, जो पूर्वांचली समुदाय की आस्था का अपमान कर रही हैं। आप नेता ने कहा, “छठ महापर्व पर भाजपा सरकार ने सारे शराब के ठेके खोल दिए हैं। यह पूर्वांचलियों की आस्था और असली सनातन धर्म का अपमान है।”

छठ पर भाजपा ने खोल दिए सारे शराब के ठेके

सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर भी निशाना साधा। वीडियो में उन्होंने कहा “आज पूर्वांचली लोगों का बड़ा महापर्व छठ है। इस दिन दिल्ली में शराब की दुकानें खुली हुई हैं। दिल्ली सरकार की सनातनी सरकार की शराब की दुकान छठ के दिन खुली हुई हैं और सेल चालू है।” उन्होंने आगे कहा,“शराब की दुकानें खुली हैं, लेकिन लोग नहीं हैं। लोग इसलिए नहीं हैं क्योंकि उन्हें मालूम था कि छठ के दिन दुकानें बंद रहती हैं।”

सौरभ भारद्वाज ने इसे “पूर्वांचलियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़” बताते हुए भाजपा पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “जो लोग मंचों से सनातन की रक्षा की बातें करते हैं, वही आज आस्था के दिन शराब बेच रहे हैं।”

छठ के दिन क्यों बंद रहती थीं दुकानें

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “पिछले कई सालों से दिल्ली में छठ के दिन शराब की दुकानें बंद होती हैं, क्योंकि छठ का पर्व स्वच्छता और पवित्रता का पर्व है। इतना पवित्रता का पर्व है कि जहां छठ मनाई जाती है, जहां प्रसाद बनता है, उस चूल्हे को भी मिट्टी से बनाकर लेपा जाता है। क्योंकि ऐसा लगता है कि पहले कोई अपवित्र चीज बन गई होगी, तो छठी मइया नाराज हो जाएंगी।”

उन्होंने कहा कि भाजपा एक ओर “सनातन धर्म की रक्षा” की बात करती है और दूसरी ओर ऐसे पवित्र पर्व पर शराब की बिक्री जारी रखती है “यह दोहरा चरित्र और पूर्वांचलियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।”

AAP ने CM रेखा गुप्ता से किया सवाल

सौरभ भारद्वाज ने कहा “इसीलिए पिछले कई सालों से पूर्वांचली विधायकों के कहने पर शराब की दुकानें छठ के दिन बंद रहा करती थीं। लेकिन आज ऊपर केंद्र में और दिल्ली में भाजपा की सरकार है, एलजी भी भाजपा के हैं। ऐसे में सनातन के नाम पर वोट मांगने वाली, और गाली देने वाली सरकार आज शराब के ठेके खोलकर बैठी हुई है। क्या ये दुकानें खोलने के लिए हमने कहा था या अरविंद केजरीवाल जी कह गए थे? हम रेखा गुप्ता जी से पूछना चाहते हैं कि ये दुकानें आखिर किसके लिए खोली गई हैं?”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक