उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला किसान ने जनपद सदस्य की कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी। पत्थरों से कांच तोड़ दिए। वहीं महिला से डर कर जनपद सदस्य भागते नजर आए। यह घटना जनपद पंचायत कार्यालय के सामने की है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
सागर के पुरानी कचहरी स्थित जनपद कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला आग बबूला हो गई। महिला का नाम छोटी बाई लोधी है, जो ग्राम सडेरी की निवासी है। छोटी बाई लोधी का आरोप है कि जनपद सदस्य राघवेंद्र ने उसके हिस्से की जमीन को दूसरने के नाम पर कर दिया। इसे लेकर ही उसने जनपद सदस्य की कार को चकनाचूर कर दिया।
ये भी पढ़ें: ‘मैं तो लड़ाई लड़ूंगा पर तुम भी थोड़ा’, नर्मदापुरम में प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे जीतू पटवारी, अन्नदाताओं से कही ये बात
छोटी बाई ने पत्थरों से कार के शीशे तोड़ दिए। वहीं जनपद सदस्य राघवेंद्र डर की वजह से भागते हुए नजर आए। महिला छोटी बाई ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कलेक्टर और पुलिस को भी कई बार आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं कार्यालय में मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Bhind में अंडे के पैसे को लेकर भड़की चिंगारी: दुकानदार के चेहरे पर बदमाशों ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ, शॉप जलकर खाक
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

