Rajasthan Murder: जोधपुर में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. माता का थान थाना क्षेत्र के महादेव नगर में 20 वर्षीय पाक विस्थापित युवक विजय कुमार की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. युवक का शव सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.  

जानकारी के मुताबिक, विजय के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और हाथ-पैर पीछे की ओर रस्सी से बंधे हुए थे. प्राथमिक जांच में पुलिस को अंदेशा है कि हत्या रात में उस समय की गई जब वह घर पर अकेला था.  

पुलिस ने बताया कि विजय कार मैकेनिक का काम करता था और आमतौर पर रात 10 बजे घर लौटता था, लेकिन रविवार को वह असामान्य रूप से आठ बजे ही घर आ गया. सोमवार सुबह जब उसने फोन नहीं उठाया तो रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने घर जाकर देखा, जहां विजय मृत पाया गया.  

घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी ईस्ट वीरेंद्र सिंह, एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. प्रारंभिक तौर पर हत्या के पीछे किसी करीबी या परिचित का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है.  

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही विजय की सगाई हुई थी, जिससे मामला और अधिक संदेहास्पद हो गया है. पुलिस फिलहाल परिजनों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H