नई दिल्ली। आखिरकार कांग्रेस ने दिल्ली के लिए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही कीर्ति आजाद को कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मौत के बाद से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली था. दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अपने-अपने गढ़ को मजबूत करने में जुटे हुए थे. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली रहने से कांग्रेस की विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर असर पड़ रहा था.
बीते दो-तीन दिनों से अध्यक्ष पद को लेकर मची गहमा-गहमी के बीच बुधवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सुभाष चोपड़ा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कीर्ति आजाद को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कैम्पेल कमेटी का चेयरमैन बनाने बाबत पत्र जारी किया.