Nuapada by-election 2025: भुवनेश्वर. नुआपड़ा में प्रचार का मैदान सज रहा है. तीनों प्रमुख दलों के दिग्गज लगातार प्रचार कर रहे हैं. त्रिकोणीय मुकाबले में कौन जीतेगा, इसे लेकर खींचतान जारी है. इस बीच, पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.
लगातार दो दिनों से उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा पार्टी उम्मीदवार जय ढोलकिया के लिए प्रचार कर रही हैं. इस मौके पर उन्होंने बीजेडी उम्मीदवार स्नेहांगिनी पर निशाना साधा है. स्नेहांगिनी के मामा के घर को प्रभाती ने निशाने पर लिया और कहा कि धोखेबाज का चेहरा धोखेबाज ही दिखता है. शायद स्नेहांगिनी आईना रखकर उसमें अपना चेहरा देख रही हैं.
Also Read This: राउरकेला में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन सेक्स वर्कर और दो एजेंट गिरफ्तार

इस पर स्नेहांगिनी छुरिया ने भी तीखा जवाब दिया है. उन्होंने प्रभाती को झूठा बताते हुए दावा किया है कि भाजपा के साथ कोई महिला नहीं है. उनके अनुसार, महिलाएं उपमुख्यमंत्री की सभा में नहीं जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति की महिलाएं नवीन पटनायक और बीजेडी के साथ हैं.
इससे पहले, 26 अक्टूबर को कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ पार्टी नुआपड़ा उपचुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. इस संबंध में कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की थी. कांग्रेस का आरोप है कि उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा एक पार्टी कार्यक्रम के लिए नुआपड़ा गई थीं और उनके सरकारी सूचना अधिकारी ने कार्यक्रम को मीडिया में प्रसारित करने के लिए जानकारी साझा की थी.
Also Read This: गरीबों की थाली में फिर मिलेगा सस्ता भोजन: ओडिशा सरकार ने ‘आहार’ योजना के लिए ₹512 करोड़ किया मंजूर
पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने वहाँ “सुभद्रा शक्ति समारोह” कार्यक्रम आयोजित किया था. कांग्रेस ने इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीजेडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की और भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बीजेडी का आरोप है कि भाजपा पूरी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार के लिए कर रही है. भाजपा सरकारी होर्डिंग्स पर अपना राजनीतिक प्रचार कर रही है और बैनरों पर भाजपा का चुनाव चिन्ह मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों की तस्वीरों के साथ दिखाया गया है.

Also Read This: 500 दिन की भाजपा सरकार: बीजद ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
इसके अलावा, बीजेडी ने नुआपड़ा में सुभद्रा योजना पर बैठक आयोजित करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वर्तमान में उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के घासीराम माझी को हाथ का चुनाव चिह्न मिला है, भारतीय जनता पार्टी के जय ढोलकिया को कमल का फूल, बीजू जनता दल की स्नेहांगिनी छुरिया को शंख, समाजवादी पार्टी के रमाकांत हाथी को साइकिल, ओडिशा जनता पार्टी के शुकधर दंडसेना को बांसुरी, जबकि आठ अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों को विभिन्न चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं.
Also Read This: नुआपाड़ा उपचुनाव में छिड़ी सियासी जंग: निरंजन बोले- “घासीराम ही जनता के सच्चे प्रतिनिधि”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

