Skin Care Tips: सर्दियों में हर रात फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, सुबह ग्लो करेगा चेहरा

विंटर सीजन में त्वचा बहुत ज्यादा रूखी होने लगती है और इस वजह से इचिंग होना

फेस का डल दिखाई देना जैसी दिक्कतों से निजात पाने और ग्लोइंग स्किन के लिए जरूरी है कि आप रात में सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करें.

सर्दियों के नाइट स्किन केयर में ध्यान रखें कि फेस वॉश और क्लींजर ऐसा चुनें जो आपकी त्वचा के नेचुरल ऑयल को बनाए रखे.

फेस की क्लींजिंग कंप्लीट करने के बाद टोनर जरूर अप्लाई करें, क्योंकि ये त्वचा का पीएच बनाए रखने में मदद करता है.

जब आपकी त्वचा में टोनर ऑब्जर्व हो जाए तो इसके बाद अपनी स्किन के मुताबिक सीरम अप्लाई करें.

सर्दियों में आपकी त्वचा को ज्याजा नमी की जरूरत होती है, इसलिए रात में हैवी मॉइस्चराइजर लगाएं.

Jay-Mahhi Divorce: जय भानुशाली और माही विज की टूटी शादी? शादी के 14 साल बाद हुआ तलाक