पटना। जनशक्ति जनता दल (जनशक्ति जद) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बिहारवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने राज्य की समृद्धि, खुशहाली और सभी परिवारों के मंगल की कामना की।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि छठ बिहार की आस्था, संस्कृति और अनुशासन का प्रतीक पर्व है, जिसे पूरे देश में विशेष श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं सभी बिहारवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह पर्व सबके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।

इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अगर उनके कुछ उम्मीदवार जीत जाते हैं तो क्या वे राजद (राष्ट्रीय जनता दल) में वापसी करेंगे?, तो तेज प्रताप यादव ने इस पर स्पष्ट जवाब देते हुए कहा- नहीं, यह झूठ है। मैं इसका खंडन करता हूं… जिसने भी यह कहा है, वह गलत है।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में इस बार कुल 63 महिलाएं उम्मीदवार, सोना – चांदी और हथियारों से लेकर फॉर्च्यूनर तक की है शौकीन, जानें सबसे अमीर महिला प्रत्याशी कौन?