पटना। छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार को पूरे बिहार में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। पटना के कॉलेज घाट पर भारी भीड़ उमड़ी, जहाँ महिलाओं और पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा में सूर्य देव की उपासना की।
इधर, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में भाजपा नेता संजय मयूख के आवास पर आयोजित छठ पूजा समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा सांसद मयंक नायक भी उपस्थित रहे।
बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने अपनी पत्नी के साथ अपने आवास पर छठ पूजा के पारंपरिक अनुष्ठान किए। उन्होंने कहा कि छठी मैया का महापर्व आज बहुत धूमधाम से पूरे बिहार में मनाया जा रहा है। लोक आस्था का यह पर्व पूरी दुनिया में अपना स्थान बना चुका है। छठी मैया से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने भी अपने आवास पर अर्घ्य अर्पित किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी नीता केसकर चौधरी, जो पिछले 13 वर्षों से लगातार छठ व्रत रख रही हैं, ने पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी भी मौजूद रहीं।
अशोक चौधरी ने कहा, छठ सिर्फ एक पर्व नहीं, यह बिहार की आत्मा है। यह हमारी संस्कृति, अनुशासन और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा- महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर अपने पैतृक गांव बड़हिया में संध्या अर्घ्य अर्पित किया। सूर्य देव और छठी मइया से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उजाला बना रहे। छठी मइया सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

