कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि हादसे में साले-बहनोई की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

सगे साले–बहनोई की मौत

यह पूरा मामला जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का है। जहां ढोलहां चौराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिडंत हो गई। जिसमें सगे साले–बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: पत्नी की बेवफाई से टूटा युवक: जहर खाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मेरी मौत के बाद…

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान जमशेद पुत्र मुस्तकीम निवासी ढोलहां और उनके बहनोई शमसुद्दीन निवासी ललाडीह के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक मेडिकल कॉलेज कुशीनगर भेजा गया है।