शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना में जमीन विवाद में किसान की हत्या करने वाला आरोपी भाजपा नेता है। आरोपी महेंद्र नागर गणेशपुरा में बूथ अध्यक्ष पद पर था। मामला सामने आने के बाद भाजपा ने उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने इसका आदेश जारी कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: गुना हत्याकांड पर CM डॉ. मोहन सख्त, कार्रवाई के दिए निर्देश, कहा- किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

जमीनी विवाद में किसान पर किया था हमला

 बता दें कि रविवार दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच रामस्वरूप नागर (40) अपनी पत्नी विनोद बाई (38), बेटी तनीषा (17) और कृष्णा (17) के साथ खेत पर जा रहा था। तभी पुराने जमीनी विवाद को लेकर गांव के महेंद्र नागर समेत करीब 10 से 15 लोग मौके पर पहुंच गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में किसान को थार से कुचला: बीच बचाव करने पहुंची बेटियों के फाड़े कपड़े, युवती बोली- मेरी छाती पर बैठ गया और… 15 लोगों ने की मारपीट

थार से कुचला, बेटियों के फाड़े कपड़े

विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने रामस्वरूप को थार गाड़ी से कुचल दिया। जिससे उसके दोनों हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गए। उसे बचाने पहुंची बेटियों से भी मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए। हमले में घायल रामस्वसरूप की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हत्याकांड में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘गुना के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु होने की घटना संज्ञान में आई है। मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने इस प्रकरण में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 14 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप किया है। इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H