Bihar Weather Report: बिहार में छठ महापर्व का समापन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हो गया है, लेकिन इसके तुरंत बाद राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पटना मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
20 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि आज 28 अक्टूबर तक पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई समेत करीब 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजधानी पटना में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जगहों पर मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना जताई गई है।
सुबह के समय छाया घना कोहरा
राजधानी पटना से लेकर गया, नालंदा, बेगूसराय और भागलपुर तक सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से लोगों को सुबह-सुबह सफर में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि जैसे-जैसे सूरज निकलता है, कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगता है और दोपहर तक आसमान साफ दिखाई देने लगता है। गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर और जमुई जैसे जिलों में यह परिवर्तन अधिक देखने को मिल रहा है।
तेज गरज-चमक के साथ बारिश
बारिश के साथ अब ठंड का असर भी बढ़ने लगा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इसके अलावा, तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

