शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जहां दवा पर बारकोड सिस्टम लगाया गया है। जिसमें स्कैन करते ही सभी जानकारियां मिलेंगी। दरअसल, कफ सिरप मामले के बाद सरकार सख्त है। दवा आपूर्ति में पारदर्शिता लाने और नकली दवाओं पर रोक लगाने की तैयारी है।

एमपी के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने वाली 1200 तरह की दवाइयों पर बारकोड लगाया जाएगा। कोडिंग का कार्य कंपनी स्वयं करेगी। जिसे GS1 सिस्टम नाम दिया गया है। स्कैनिंग सिस्टम से हर दवा के बैच नंबर सप्लाई की तारीख, किस अस्पताल में भेजी गई, कितना स्टॉक उपलब्ध है, कितनी दवा वितरित हुई और कितनी बची, सभी जानकारी बारकोड में सिंगल क्लिक से मिल जाएगी।

आपको बता दें कि कुछ फार्मा गिरोह असली ब्रांड की तरह पैकिंग बनाकर ई फार्मेसी और ऑनलाइन के जरिए दवाएं बेच रहे हैं। इसे देखते हुए बारकोडिंग सिस्टम लाया जा रहा है। इससे नकली दवा पर लगाम लगेगी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह सिस्टम आने वाले समय में प्रदेश के सभी अस्पतालों और दवा आपूर्ति केंद्रों में लागू होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H