दिल्ली. देश में जोर शोर से साल भर पहले सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की थी लेकिन शुरु होने के सालभर के भीतर ही बैंक की हालत खस्ता हो गई है.
अब हाल ये है कि बैंक के पास अपने कर्मचारियों को सेलरी देने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. दरअसल बैंक का बिजनेस उस तरह नहीं हो रहा है जितने की उम्मीद की गई थी. अब डाक विभाग ने आरबीआई से इसको स्मॉल फाइनेंस बैंक में बदलने की इजाजत मांगी है.
दरअसल नियमों के मुताबिक इस पेमेंट बैंक में एक लाख रुपये से ज्यादा का जमा नहीं हो सकता है औऱ न ही बैंक किसी को कर्ज दे सकता है. ऐसे में बैंकिंग के दोनों आकर्षक फीचर्स न होने की वजह से बैंक को उतनी कमाई नहीं हो रही है जितनी की उम्मीद थी. अब बैंक ने आरबीआई से खुद को स्मॉल फाइनेंस बैंक में बदलने की मंजूरी मांगी है.