दिल्ली. यूपी की योगी सरकार ने दीवाली को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने पटाखों से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए दीवाली पर सिर्फ दो घंटे पटाखे जलाने की अनुमति दी है.
सरकार ने इसके लिए बकायदा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दिवाली के दिन शाम 8 से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति है. जो भी लोग 10 बजे के बाद पटाखे जलाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट फैसले को देखते हुए ये आदेश जारी किया है, जिसमें दिवाली के दिन पटाखे जलाने का समय दो घंटे निर्धारित किया गया था. अब रात 10 बजे के बाद पटाखे चलाना प्रतिबंधित होगा.