अरविन्द मिश्रा, बलौदा बाजार। ग्राम चरौटी में दो दिन पूर्व पैरावट में मिली युवती की अधजली लाश के पीछे का रहस्य सुलझ गया है. पुलिस ने मामले में गांव के ही युवक शालिक राम पैकरा को गिरफ्तार किया है. युवक को सनकी (साइकोपैथ) बताया जा रहा है, जो अक्सर महिलाओं के वेशभूषा धारण करने के साथ उन्हीं की तरह श्रृंगार करता था. युवक के 16 सोशल मीडिया एकाउंट भी मिले हैं, जिसमें उसने महिला की वेशभूषा में पोस्ट भी किया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : जशपुर दौरे पर रहेंगे CM साय… राजधानी में सोने-चांदी के टूटे भाव… रायपुर निगम में सभापति लेंगे पार्षद दल की बैठक… पढ़ें और भी खबरें

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम चरौटी में युवती तेजस्विनी पटेल का शव मिला था. पुलिस व तकनीकी जांच की टीम ने जो तथ्य और साक्ष्य पाए, उसमें सामने आया कि गांव के ही युवक शालिक राम पैकरा ने मृतिका तेजस्विनी पटेल को साथ रहने का प्रस्ताव दिया था. युवती के मना करने पर क्षुब्ध होकर युवक ने धारदार चाकू से उसकी हत्या कर शव को जला दिया. युवक वारदात को अंजाम देने के बाद भागने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने उससे पहले उसे पकड़ लिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी क्रूर सनकी (साइकोपैथ) है. उसके घर में महिला श्रृंगार से सामान मिले हैं. हाथ-पैर के नाखनोंमें नेलपॉलिश भी लगाता है. उसके सोशल मीडिया में 16 एकाउंट भी मिले हैं. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. इसके साथ घटना में प्रयुक्त औजार व कपड़े जब्त कर लिया गया है. विवेचना अभी और जारी है. युवक के सोशल एकाउंट की जांच की जा रही है.