Shashi Tharoor On The Bads Of Bollywood: कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड देखी थी। इसके बाद उसकी तारीफ की थी। वेब सीरीज की तारीफ करने पर शशि थरूर को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा था। शशि थरूर ने अब ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

एक यूजर ने लिखा- शशि थरूर का नया साइड बिजनेस- पेड रिव्यू। शशि थरूर ने इसके जवाब में लिखा- ‘मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे दोस्त। मैं जो भी ओपिनियन शेयर करता हूं वो किसी के लिए पेड नहीं होते हैं, न ही कैश और न ही किसी चीज के लिए।

दरअसल कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में लिखा था-‘मैं पिछले दो दिनों से सर्दी-जुकाम से जूझ रहा था, जिसके चलते कई कार्यक्रम रद्द करने पड़े। इस दौरान मेरी बहन स्मिता थरूर और स्टाफ ने मुझे आराम करने और नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) पर आई यह नई सीरीज देखने की सलाह दी। यह मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी चीजों में से एक साबित हुई है, बिल्कुल ओटीटी गोल्ड। इसके बाद उन्होंने आर्यन खान की तारीफ भी की थी। साथ ही उन्होंने  वक्त लगता है, लेकिन फिर आप पूरी तरह से इसकी गिरफ़्त में आ जाते हैं!’ आगे उन्होंने शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा- ‘एक पिता से दूसरे पिता के लिए, मैं कहना चाहता हूं। आपको बहुत गर्व होना चाहिए।

The Bads Of Bollywood की तारीफ करने पर ट्रोलर ने शशि थरूर को जमकर ट्रोल किया था। उन्हें कई तरह की बातें कही थी। शशि थरूर ने अब ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। जिससे सबका मुंह बंद हो गया है।

दे बैड्स ऑफ बॉलीवुड की बात करें तो इसमें बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल अहम किरदार निभाते नजर आए थे। अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m