MCX Trading Halted: देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) में सोमवार सुबह अचानक आई तकनीकी दिक्कत से कच्चा तेल, सोना और चांदी के ट्रेडर्स में अफरा-तफरी मच गई. रोजाना की तरह बाजार खुलने की तैयारी थी, लेकिन तय समय पर ट्रेडिंग शुरू ही नहीं हो पाई.
28 अक्टूबर 2025 की सुबह 9:30 बजे से कारोबार शुरू होना था, लेकिन एक्सचेंज की तरफ से बार-बार समय आगे बढ़ाया गया पहले 9:45, फिर 10:00 बजे तक इंतजार करवाया गया. हालांकि 10:25 बजे तक भी ट्रेडिंग शुरू नहीं हो सकी. इस दौरान हजारों ट्रेडर्स अपनी स्क्रीन पर अटके रहे, जबकि कमोडिटी मार्केट में क्रूड ऑयल और गोल्ड के दामों में वैश्विक उतार-चढ़ाव जारी था.
Also Read This: धनतेरस के बाद मार्केट में भूचाल! Gold-Silver दोनों फिसले, अब खरीदारी का सही वक्त या नया खतरा?

MCX Trading Halted
तकनीकी खामी या सिस्टम फेल्योर?
MCX की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “टेक्निकल इश्यू” के कारण ट्रेडिंग ठप हो गई है. हालांकि एक्सचेंज ने यह स्पष्ट नहीं किया कि दिक्कत किस सर्वर या सॉफ्टवेयर में आई. इतना जरूर बताया गया कि डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) से भी ट्रेडिंग बहाल करने की कोशिश नाकाम रही.
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एक्सचेंज इंफ्रास्ट्रक्चर में गंभीर गड़बड़ी का संकेत है, क्योंकि DR साइट का भी फेल होना बेहद असामान्य है. कुछ ब्रोकर्स का मानना है कि समस्या ऑर्डर रूटिंग सिस्टम या डेटा सिंक्रोनाइजेशन में हो सकती है, जिसने पूरे नेटवर्क को रोक दिया.
Also Read This: RBI के फैसले से हिला बाजार! अचानक 5% टूटा शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में भी है ये बैंक?
ट्रेडर्स में बेचैनी, नुकसान का डर (MCX Trading Halted)
इस तकनीकी अड़चन ने ट्रेडर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खासकर इंट्रा-डे और हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडर्स को नुकसान का अंदेशा है, क्योंकि वे कीमतों में छोटे उतार-चढ़ाव पर दांव लगाते हैं. कई ब्रोकिंग हाउस ने अपने क्लाइंट्स को एडवाइजरी जारी की है कि वे ऑर्डर कैंसिल या मॉडिफाई करने की कोशिश न करें, जब तक एक्सचेंज की तरफ से नई सूचना नहीं मिलती.
एक वरिष्ठ ट्रेडर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा “हम हर सेकंड दामों पर नजर रखते हैं. आज का यह ग्लिच सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि भरोसे की परीक्षा है.”
ग्लोबल मार्केट्स में हलचल जारी (MCX Trading Halted)
MCX पर ट्रेडिंग रुकने के बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट क्रूड 0.12% गिरकर 85.47 डॉलर प्रति बैरल और कॉमेक्स गोल्ड मामूली बढ़त के साथ 2,385 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
ट्रेडिंग बंद होने से अरबों रुपए के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स अटक गए, जिससे भारतीय कमोडिटी ट्रेडर्स वैश्विक ट्रेंड का फायदा नहीं उठा पाए.
Also Read This: सेंसेक्स-निफ्टी की चाल पर लगा अचानक ब्रेक, क्या आने वाला है बड़ी गिरावट का दौर?
MCX की प्रतिक्रिया और आगे की उम्मीदें
MCX ने बयान जारी कर कहा कि “हमारी तकनीकी टीम इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने में जुटी है.” हालांकि एक्सचेंज ने ट्रेडिंग बहाल होने का सटीक समय नहीं बताया.
पिछले साल भी MCX में रोलओवर सिस्टम अपग्रेड के दौरान सर्वर हैंग होने की समस्या आई थी, जिसके बाद SEBI ने तकनीकी सुरक्षा मानकों को और सख्त करने के निर्देश दिए थे.
निवेशकों की चिंता बढ़ी (MCX Trading Halted)
लगातार दो घंटे की देरी ने कमोडिटी ट्रेडर्स को असमंजस में डाल दिया है. कई निवेशकों का कहना है कि अगर ऐसी तकनीकी खामियां बार-बार सामने आती रहीं, तो बाजार में भरोसे की कमी हो सकती है.
विशेषज्ञों का मानना है कि अब MCX को डिजास्टर रिकवरी सिस्टम और टेक्निकल ट्रांसपेरेंसी पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
तकनीकी खराबी कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब यह भारत के सबसे बड़े कमोडिटी प्लेटफॉर्म पर होती है, तो यह सिर्फ “गड़बड़ी” नहीं, बल्कि सिस्टमिक अलर्ट बन जाती है. अब सबकी निगाहें MCX पर हैं कि ट्रेडिंग कब और कैसे बहाल होती है, और सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या निवेशकों का भरोसा फिर से लौट पाएगा?
Also Read This: OnePlus Ace 6 लॉन्च: 7800mAh की दमदार बैटरी और 120W चार्जिंग के साथ जबरदस्त एंट्री, जानिए फीचर्स और कीमत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

