राजधानी दिल्ली में इस बार छठ महापर्व का चौथा और अंतिम दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यमुना के घाटों पर हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। लेकिन इस धार्मिक माहौल के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच राजनीतिक जुबानी जंग तेज हो गई है। छठ पूजा और यमुना की सफाई को लेकर दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। जहां भाजपा सरकार अपने प्रयासों को सफल बता रही है, वहीं AAP ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) पर निशाना साधा है।

AAP प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा “बड़ी खबर प्रधानमंत्री मोदी ने वासुदेव घाट पर बनी नकली यमुना में अपनी छठ पूजा और सूर्य अर्घ्य रद्द कर दिया।” कुछ दिन पहले भारद्वाज ने एक वीडियो साझा कर आरोप लगाया था कि वासुदेव घाट पर फिल्टर किए गए पानी से “नकली यमुना” बनाई जा रही है, जहां कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के आने की तैयारी की जा रही थी। वीडियो में भारद्वाज ने दावा किया था कि “यह पूरा सेटअप सिर्फ दिखावे के लिए है, जबकि असली यमुना अब भी प्रदूषित है।”

किसी और जगह की योजना बनाने में हुई देर

अब जब प्रधानमंत्री मोदी ने घाट पर पूजा नहीं की, तो भारद्वाज ने इसे AAP के खुलासे का असर बताया। उन्होंने कहा “ज़रा सोचिए, बिहार चुनाव से ठीक एक हफ़्ते पहले प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से छठ नहीं मना सकते थे और न ही वीडियो या तस्वीरें साझा कर सकते थे। मुझे लगता है कि इसे आखिरी समय में रद्द कर दिया गया, इसलिए पीएमओ के लिए किसी और जगह की योजना बनाने में बहुत देर हो चुकी थी।”

उजागर हुई दिल्ली सरकार की प्रदूषण धोखाधड़ी

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के खुलासे के बाद बीजेपी नेतृत्व शर्मिंदा नजर आ रहा है। “भाजपा नेतृत्व इस बात से काफी शर्मिंदा लग रहा है कि उनके मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रदूषण पर सरकार की धोखाधड़ी सोशल मीडिया पर उजागर हो चुकी है। मुझे लगता है कि नकली यमुना का खुलासा होने के बाद ही पीएम मोदी का कार्यक्रम रद्द किया गया।”

बीजेपी की सफाई

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने AAP के आरोपों को “झूठ और ड्रामा” बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में छठ पूजा के सभी इंतज़ाम सफल रहे और दिल्ली सरकार “झूठ फैलाकर जनता को गुमराह कर रही है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक