अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अमझोर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलेज के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की से एक लाख रुपए चोरी हो गए। यह घटना डॉ. सी.पी. तिवारी कॉलेज के सामने की बताई जा रही है, जहां दो अज्ञात चोरों ने महज कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। 

READ MORE: सुपर कॉक बने प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी: DGP ने दिया 10 हजार का नगद पुरस्कार, जलती बस से 40 से ज्यादा यात्रियों की बचाई थी जान

जानकारी के अनुसार, कॉलेज में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर विनीत पांडे अपनी बाइक कॉलेज के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और पलक झपकते ही बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए। वारदात कॉलेज के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। 

READ MORE: पीथमपुर में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म: घर के बाहर खेल रही थी मासूम, बहला फुसलाकर ले गया पेंटर और बना लिया हवस का शिकार

फुटेज में दो संदिग्ध युवक बाइक से आते और वारदात के बाद तेजी से भागते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने तत्काल मामले की शिकायत जयसिंहनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े कॉलेज के बाहर हुई यह चोरी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस वारदात पर पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर रकम बरामद की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H