रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के लिए अमृतकाल की बात करते हैं. एक विकासशील भारत, एक विकसित भारत कैसे बने, इसके दिशा में काम करते हैं. उसी से प्रेरणा लेते हुए छत्तीसगढ़ कहीं पीछे न रहे. इस दृष्टिकोण से ”नवा अंजोर : एक नई दृष्टि” को तैयार किया गया है. यह बात वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के स्थानीय संपादक आशीष तिवारी से चर्चा करते हुए कही.
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के ‘रजत सम्मेलन – विजन @ 2025 : कल, आज और कल’ कार्यक्रम के दौरान “नया अंजोर: एक नई दृष्टि” विषय पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी से स्थानीय संपादक आशीष तिवारी ने विस्तार से चर्चा की.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 2047 की विजन की आलोचना को विपक्ष को सतही दृष्टिकोण बताते हुए कहा कि किसी भी अर्थव्यवस्था को ऊंचाई तक लेकर जाना है, तो एक लांगटर्म विजन जरूरी होता है. भले ही यह 2047 विजन डॉक्यूमेंट हैं, लेकिन इसमें मिड टर्म टारगेट 2035 और शार्ट टर्म टारगेट 2030 के भी निर्धारित है. और हर बजट को अल्पावधि का टारगेट मानता है. यह प्रदेश के साथ पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ बनाया गया रोडमैप है.
इसके साथ शार्ट टर्म और मिड टर्म टारगेट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले भी अनेकोबार विजन की बात हुई, केवल नारों तक सीमित रहा. लेकिन नरेंद्र मोदी ने 2047 की जब बात करते हैं तो उन तमाम बिंदुओं की चिन्हांकित करते हैं कि एक विकासशील अर्थव्यवस्था को विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत है, किन सुधारों की जरूरत है. किस टैक्स स्ट्रक्चर की जरूरत है, किस ऊर्जा के स्त्रोतों की जरूरत है. इंफ्रास्ट्रक्चर में क्या होना चाहिए. इन सब पर वे रोडमैप के साथ बात करते हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के संदर्भ में सर्विस सेक्टर में ग्रो करना जरूरी है. हमारे बजट में ‘GATI’ को प्राथमिकता दी गई है. G का मतलब गति, A का मतलब एक्सप्लानेटिव इंफ्रास्ट्रक्चर, T का मतलब टेक्नालॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ की बात कही. हमने सर्विस सेक्टर को कैसे आगे बढ़ाने की बात कही. 2024 से 2030 के लिए जो इण्डस्ट्रियल पॉलिसी लाई गई है, उसमें पहली बार टूरिज्म को उद्योग का दर्जा दिया गया. हॉस्पिटल को पहली बार कैपिटल सब्सिडी दी जा रही है.
ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के बनने के 25 सालों का जिक्र करते हुए कहा कि इन सालों में कुल आठ नर्सिंग कॉलेज थे, पिछले साल के बजट में 12 नए नर्सिंग कॉलेज का ऐलान हुआ. 25 सालों में एक फिजियोथेरेपी कॉलेज बना था, पिछले साल के बजट में छह नए फिजियोथेरेपी कॉलेज की घोषणा हुई. अगर हम सर्विस सेक्टर को बढ़ाने की बात कर रहे हैं, तो नर्सिंग सेक्टर, फिजियोथेरेपी और हॉस्पिटल इण्डस्ट्री को ग्रो करना जरूरी है. आज हम छत्तीसगढ़ के रायपुर को आज हम हेल्थ केयर डेस्टिनेशन के तौर पर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
जमीन पर काम करने के लिए पैसों की जरूरत होती है, और ज्यादातर पैसा तो फ्रीबीस के तौर पर बांट दिया जा रहा है. इस पर वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि किसी भी विकासशील अर्थव्यवस्था में लोकतांत्रिक व्यवस्था में समाज के आखिरी छोर के व्यक्ति की भी चिंता करना अत्यंत आवश्यक होता है. मोदी जी ने ज्ञान की बात कही, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के वेलफेयर स्कीम को चलाना इनक्लूसिव ग्रोथ के लिए आवश्यक होता है.
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी प्रधानमंत्री आवास मिले, एक माता को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत के तहत हजार रुपए मिलते हैं, तो यह नारी सशक्तिकरण का बहुत बड़ी बात है. छत्तीसगढ़ में चावल की योजना आई तो बस्तर में भूख की त्रासदी से लोगों को मुक्ति मिली. बस्तर में आदिवासियों के शोषण का सबसे पर्याय नमक होता था. जिसमें वे अपने बहुमूल्य वनोत्पादों को एक-दो किलो में नमक के बदले दे आते थे. उस नमक को मुफ्त में देना संवेदनशील सरकार का सबसे बड़ा काम था.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

