एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) अपने तीसरे सीजन के साथ जल्द ही दस्तक देने जा रही है. फिल्ममेकर जोड़ी राज और डीके द्वारा बनाई गई इस सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.

कब रिलीज होगी सीरीज ‘द फैमिली मैन’

बता दें कि मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) श्रीकांत तिवारी की भूमिका में फिर से एक नई कहानी के साथ लौट रहे हैं. कुछ समय पहले ही प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ ही मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

प्राइम वीडियो ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ले लाडले, हो गया श्रीकांत का कमबैक’. यह सीरीज इस साल 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी #TheFamilyManOnPrime. इस सीजन में श्रीकांत को जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा) जैसे नए और खतरनाक दुश्मनों का सामना करना पड़ेगा.

Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …

‘द फैमिली मैन 3’ के बारे में

वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ (The Family Man 3) का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं. इस बार उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्शन में जुड़े हैं. पहले के मुख्य किरदार भी सीरीज का हिस्सा हैं, जैसे प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अलेशा ठाकुर (धृति तिवारी) और वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी) आदि है. बता दें कि इस सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में आया था. फिर दूसरा सीजन साल 2021 में आया था. पिछले दोनों सीजन दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय रहे थे. अब इस तीसरे सीजन को लेकर दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.