अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर नगर में स्थित बंदीमुक्त हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर की दान पेटी के ताले तोड़कर उसमें रखे पैसे चुरा लिये। यह घटना जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बंगले के ठीक बगल में हुई है।

जानकारी के अनुसार, यह मंदिर पुरानी जेल की जमीन पर बना है और शासकीय जिला अस्पताल व नगर पालिका परिषद कार्यालय से भी कुछ ही दूरी पर स्थित है। मंदिर का नाम ‘बंदीमुक्त हनुमान मंदिर’ है। मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने दान पेटी को टूटा हुआ पाया और उसमें से राशि गायब थी। बताया गया है कि दान पेटी से नगद राशि के अलावा कुछ पीतल का सामान भी चोरी हुआ है।

ये भी पढ़ें: 20 से ज्यादा बच्चों की मौत के एक महीने बाद जागा स्वास्थ्य विभाग: सीहोर के मेडिकल स्टोर्स की जांच, कई जगह मिली अनियमितता, नोटिस देने की तैयारी

श्रद्धालुओं ने तत्काल इस चोरी की सूचना पुलिस को दी। दो बड़े शासकीय संस्थानों और एक मजिस्ट्रेट के आवास के बिल्कुल पास चोरी की इस घटना से लोग अचंभित हैं। आपको बता दें कि सीहोर जिले में अब तक चोर घरों और दुकानों को निशाना बनाते थे, लेकिन अब वे धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने लगे हैं। व्यस्ततम सीवन नदी चौराहे के नजदीक स्थित इस मंदिर में चोरी होना पुलिस के लिए भी एक चुनौती माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े चोरी की वारदात: कॉलेज के बाहर बाइक की डिक्की से एक लाख रुपए पार, CCTV में कैद हुई करतूत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H