आशुतोष तिवारी, रीवा। नशीली सिरप के कारोबार को लेकर पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की संलिप्तता पर आई.जी. ने उन्हें भरे मंच से दो टूक सुना दी। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि मेरे पास उन पुलिसकर्मियों की सूची है जो तालाब को गंदा करने वाली मछलियों की तरह हैं। अगर सार्वजनिक किया गया तो उनके परिवारों को भी लज्जित होना पड़ेगा।

हर जगह नशीली सिरप की शीशियां पड़ी

बता दें कि आई.जी. ने कड़े शब्दों में पुलिसकर्मियों को फटकार तब लगाई है। जब रीवा में पुलिस नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार 2 शुरू करने जा रही है। आई.जी. ने स्पष्ट किया कि संभव नहीं है कि हर जगह नशीली सिरप की शीशियां पड़ी हैं और थाना प्रभारियों को इसकी जानकारी न हो।

राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी का दंश

दरअसल रीवा नशीली सिरप कोरेक्स के व्यापार को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी का दंश झेल रहा है। राजधानी भोपाल से लेकर दिल्ली तक,सड़क से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में यह चर्चा हो रही है कि रीवा नशीली सिरप का सबसे बड़ा गढ़ बन चुका है। विपक्ष इसको लेकर सरकार पर हमलावर है।

वे खुद जवाबदार होंगे

रीवा आई.जी. ने पुलिसकर्मियों से कहा कि अभी तक आप सब ने बहुत अच्छा काम किया लेकिन अब इस नए महाअभियान में आप सभी के परिश्रमों की आहुतियां चाहिए। हर जगह कुछ लोग ऐसे मौजूद होते हैं जो तालाब को गंदा करने का काम करते हैं। पिछले चार महीनों में हमने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है। मैं नहीं चाहता कि मैं उस सूची में आगे बढूं। इस तरह की गतिविधियों में अपनी सहभागिता दे रहे हैं अगर वो समय रहते नहीं सुधरे तो इस अभियान के शुरू होने के 15 दिन बाद वो अपने हस्र के जवाबदार खुद होंगे।

यह भी सम्भव नहीं है कि थाना प्रभारी को जानकारी न हो

हम गांव-गांव,गली-गली और मोहल्ले-मोहल्ले तक इस नशीली कफ सिरप की चपेट में आ चुके हैं। हर मोहल्ले, गली और धार्मिक स्थल के बाहर मैंने नशीली सिरप की शीशियां पड़े हुए देखी हैं, इसलिए यह सभंव नहीं है कि बीट के आरक्षक को इसकी जानकारी न हो। यह भी सम्भव नहीं है कि थाना प्रभारी को इसकी जानकारी न हो। अब तक जो हुआ सो हुआ अब बिल्कुल भी गलती, लापरवाही या संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर आपको थाना दिया गया है तो आपको अपने थाना क्षेत्र को मेडिकल नशे से मुक्त करना पड़ेगा।

चंद लोगों पर ही कार्रवाई

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी पुलिस प्रशासन से इस नशे पर सख्ती से रोक लगाने की बात कह चुके हैं। बावजूद इसके कुछ थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों की सह पर यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शहर में नशीली सिरप की बिक्री खुलेआम की जा रही है। बावजूद इसके पुलिस चंद लोगों पर ही कार्रवाई कर पाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H