पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ के बारे में बातते हुए एनडीए पर करारा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन ने न केवल सीएम चेहरा घोषित कर दिया है, बल्कि अगले पांच साल के लिए विकास का पूरा रोडमैप भी जनता के सामने रख दिया है।

एनडीए बताए, उनका सीएम कौन है?

तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि एनडीए अब तक अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं कर सका है। उन्होंने कहा हमने अपना चेहरा, अपना विजन और अपना रोडमैप सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। लेकिन एनडीए के पास न तो कोई चेहरा है, न ही कोई योजना। वे सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं।

शिक्षा और विकास पर फोकस

आरजेडी नेता ने बताया कि इस बार महागठबंधन का प्रण पत्र सिर्फ चुनावी वादों का दस्तावेज नहीं बल्कि बिहार के विकास की रूपरेखा है। इसमें युवाओं को रोजगार, शिक्षा व्यवस्था में सुधार,स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और किसानों के लिए नई नीतियों जैसे ठोस बिंदु शामिल हैं। तेजस्वी ने कहा हम बिहार को नंबर वन राज्य बनाने का संकल्प लेकर उतरे हैं। जनता को एक ऐसा विकल्प देना चाहते हैं जो भरोसेमंद और पारदर्शी हो।

वे सिर्फ नकारात्मक राजनीति

तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ नकारात्मक प्रचार में लगा हुआ है। उन्होंने कहा हम विकास की बात करते हैं, वे झूठ और डर की राजनीति करते हैं। हम रोजगार देंगे, वे आरोप लगाएंगे यही फर्क है महागठबंधन और एनडीए में।

बिहार में बढ़ी सियासी गर्मी

तेजस्वी के ‘प्रण पत्र’ लॉन्च को लेकर बिहार की सियासत और तेज हो गई है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि एनडीए कब अपना सीएम चेहरा और घोषणापत्र जारी करता है। बिहार के इस चुनाव में अब मुकाबला केवल नेताओं का नहीं, बल्कि विजन बनाम वादे का होता दिख रहा है।