चंडीगढ़। पंजाब सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग हुई, जो मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में आयोजित की गई। बैठक दो घंटे चली, जिसमें कई फैसलों के साथ जनता का हित सोचा गया है। सरकार ने कई जनहित से जुड़े फैसलों को मंजूरी दी, जिनमें सबसे प्रमुख रहा लुधियाना में नई सब-तहसील का गठन और पंजाब यूनिफाइड बिल्डिंग नियम 2025 को मंजूरी देना। लुधियाना में बनेगी नई सब-तहसील बैठक का सबसे बड़ा निर्णय लुधियाना जिले में नई सब-तहसील का गठन रहा। सरकार का कहना है कि इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। नई सब-तहसील बनने से आसपास के गांवों और कस्बों के निवासियों को राजस्व कार्यों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
‘पंजाब यूनिफाइड बिल्डिंग नियम 2025’ को मंजूरी
कैबिनेट ने Punjab Unified Building Rules 2025 को मंजूरी दे दी है। इन नियमों के तहत मकान निर्माण से जुड़ी मंजूरियां और प्रक्रियाएं अब आसान होंगी। यह नियम शहरी विकास विभाग की मंजूरियों और लागू करने की शर्तों को सरल बनाते हैं, ताकि आम लोगों और डेवलपर्स को राहत मिल सके।
डेराबस्सी में 100 बेड का नया ESI अस्पताल बनेगा
डेराबस्सी वालो के लिए अच्छी खबर है कि अब यहां पर 100 बेड के नए ESI अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी गई। इसके लिए 4 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। यह अस्पताल केंद्र सरकार द्वारा बनाया जाएगा और जमीन लीज पर दी जाएगी। इस फैसले से क्षेत्र के औद्योगिक कर्मियों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

स्पोर्ट्स मेडिकल कैडर में 100 पदों की भर्ती को मंजूरी
कैबिनेट ने स्पोर्ट्स मेडिकल कैडर में 100 नए पद सृजित करने को मंजूरी दी है। ये पद ग्रुप A, B और C कैटेगरी में कांट्रैक्ट आधार पर भरे जाएंगे। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को खेल के दौरान लगी चोटों के इलाज में विशेषज्ञ सहायता देना है। यह स्टाफ मुख्य खेल जिलों में तैनात किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सके। अब एक व्यक्ति केवल पांच केंद्र ही चला सकेगा। इसके साथ ही सभी केंद्रों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू होगी। मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की निगरानी की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : प्रदेश के सभी जिलों में भव्य राज्योत्सव कार्यक्रमों का होगा आयोजन, मुख्य अतिथियों की सूची जारी…
- शादीशुदा महिला ने प्रेमी से पीछा छुड़ाने देखी देश के खतरनाक हत्याकांड की रील, फिर 50 हजार में दी सुपारी, 10 दिन पहले खरीदे चाकू से उतारा मौत के घाट
- नशे के सौदागरों पर नकेलः 1 करोड़ की MDMA बनाने की सामग्री जब्त, जानिए खाकी ने अंतरराज्यीय गिरोह को कैसे दबोचा…
- गिधवा–परसदा आर्द्रभूमि को प्रवासी पक्षियों के संरक्षण और इको-पर्यटन केंद्र बनाने की मांग, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को सौंपा प्रस्ताव
- मुख्य सचिव बनकर ठगों ने कलेक्टर को किया फोन: DMF फंड से संबंधित काम करने के दिए निर्देश, 3 आरोपी गिरफ्तार

