सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चंपारण। जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी प्रत्याशी राणा रंजीत सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। ओवैसी के आगमन पर सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें मुस्लिम समुदाय की बड़ी भागीदारी देखी गई। मंच पर पहुंचते ही ओवैसी ने अपने अंदाज़ में एनडीए और महागठबंधन दोनों पर तीखा प्रहार किया। ओवैसी ने कहा कि बिहार को अब 15 साल तेजस्वी यादव के जंगलराज और 20 साल नीतीश कुमार के जंगलराज से बाहर निकालने की जरूरत है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमेशा एम-वाई समीकरण की बात करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि जब मुस्लिम आबादी राज्य में करीब 17 प्रतिशत है तो उन्हें टिकट देने में इतनी कंजूसी क्यों? ओवैसी ने कहा तीन प्रतिशत वालों को डिप्टी सीएम बना देते हैं, लेकिन 17 प्रतिशत मुसलमानों को सिर्फ गिनती में रखते हैं।

केंद्र सरकार पर तीखा तंज कसा

सभा में ओवैसी ने हाल के दिनों में चर्चा में आए SIR (Voter List Verification Program) को लेकर भी केंद्र सरकार पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि SIR से घुसपैठियों की पहचान होगी, लेकिन अब तक सिर्फ दो लोगों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि घुसपैठिए देश में घुस आए हैं तो फिर कार्रवाई कहां है

ओवैसी चूहों का शिकार नहीं करता है

ओवैसी ने व्यंग्य करते हुए कहा सरकार कहती है कि घुसपैठिए अंदर आ गए, लेकिन पकड़ में सिर्फ दो आए। जो असली चूहे हैं, उन्हें पकड़ नहीं पाए, और आरोप हम पर लगाते हैं। ओवैसी चूहों का शिकार नहीं करता है।

धोखे की राजनीति करने वालों से सावधान रहें

सभा के दौरान ओवैसी ने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी अब बिहार की सियासत में मजबूत विकल्प बनकर उभर रही है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम किसी धर्म या जाति की नहीं, बल्कि इंसाफ की राजनीति करती है। ओवैसी ने जनता से अपील की कि वे इस बार धोखे की राजनीति करने वालों से सावधान रहें और एक नया विकल्प चुनें जो विकास और समानता की बात करे।

विरोधी दलों के खेमे में हलचल बढ़ गई

राणा रंजीत सिंह के समर्थन में आयोजित इस जनसभा ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। ओवैसी के भाषण के बाद AIMIM समर्थकों में जोश देखा गया, वहीं विरोधी दलों के खेमे में हलचल बढ़ गई है।