India vs Pakistan Hong Kong Sixes 2025: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होने जा रही हैं। हाल ही में एशिया कप 2025 के फाइनल में दोनों देशों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। उस मैच के बाद तब विवाद भी खड़ा हो गया था जब भारतीय खिलाड़ियों ने PCB और ACC चीफ मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। अब उस घटना को एक महीना बीत चुका है और दोनों देशों के बीच एक बार फिर क्रिकेट की जंग छिड़ने वाली है।

हांगकांग सिक्सेस 2025 में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान की टीमें इस बार हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का आयोजन 7, 8 और 9 नवंबर को किया जाएगा। कुल 12 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप्स A, B, C और D में बांटा गया है। हर ग्रुप में 3-3 टीमें होंगी।

ग्रुप का बंटवारा इस प्रकार है:

पूल A: साउथ अफ्रीका (A1), अफगानिस्तान (A2), नेपाल (A3)
पूल B: ऑस्ट्रेलिया (B1), इंग्लैंड (B2), UAE (B3)
पूल C: भारत (C1), पाकिस्तान (C2), कुवैत (C3)
पूल D: श्रीलंका (D1), बांग्लादेश (D2), हांगकांग (D3)

इस ग्रुपिंग के चलते भारत और पाकिस्तान एक ही पूल में होंगे, यानी फैंस को पहले ही दिन इन दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

IND vs PAK मैच कब और कहां होगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 7 नवंबर 2025 को खेला जाएगा। मैच का आयोजन टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड, हांगकांग में होगा। भारतीय समयानुसार यह हाई-वोल्टेज मुकाबला शाम 6 बजकर 5 मिनट (IST) पर शुरू होगा।

टूर्नामेंट के आयोजकों के मुताबिक, इस मैच की टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है और फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

भारत की टीम का ऐलान जल्द

हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए भारत की टीम का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। साथ ही आर. अश्विन (जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं) भी इस स्पेशल फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। टीम की घोषणा जल्द ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा की जाएगी।

पाकिस्तान की टीम का हो चुका है ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम की घोषणा 23 अक्टूबर को ही कर दी थी। अब्बास अफरीदी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

पाकिस्तान टीम (Hong Kong Sixes 2025):

अब्बास अफरीदी (कप्तान), अब्दुल समद, ख्वाजा मुहम्मद नफे, माज सदाकत, शाद मसूद, शाहिद अजीज।

क्या है हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट?

हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट का एक बेहद तेजतर्रार फॉर्मेट है, जिसमें हर टीम में केवल 6 खिलाड़ी होते हैं और मुकाबले पाँच-पाँच ओवर के खेले जाते हैं। यह टूर्नामेंट अपने मनोरंजन और आक्रामक खेल के लिए मशहूर है, जहां चौके-छक्कों की बरसात होती है और हर गेंद पर रोमांच बढ़ता जाता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी स्तर का मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज होता है। एशिया कप फाइनल के बाद अब हांगकांग सिक्सेस 2025 में दोनों टीमें एक बार फिर क्रिकेट फैंस को रोमांचित करने को तैयार हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H