शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अपनी जमीन नपती देख खेत मालिक नाराज हो गया। जिसके बाद उसने और परिजनों ने आरआई और पटवारी पर पथराव कर दिया। 

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े चोरी की वारदात: कॉलेज के बाहर बाइक की डिक्की से एक लाख रुपए पार, CCTV में कैद हुई करतूत

दरअसल, पूरा मामला गुनगा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, एक विवाद में पुलिस की टीम के साथ आरआई और पटवारी जमीन नापने के लिए पहुंचे थे। कुछ देर बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। पुलिस एक शख्स को लेकर जाने लगी तो उन्होंने पथराव कर दिया। 

यह भी पढ़ें: 3 महीनों से वेतन न मिलने से ANM परेशान: घर जाने के नहीं थे पैसे तो CMHO कार्यालय के बाहर लेटी, Video वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

पत्थरबाजी के बाद पुलिस की टीम भागने लगे। पथराव का वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H