मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मधुबनी जिले में इंडिया महागठबंधन की बैठक कांग्रेस जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरजेडी जिला अध्यक्ष और महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष बीर बहादुर राय ने की। इस दौरान राजद, कांग्रेस, वाम दल और सहयोगी संगठनों के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की और दावा किया कि मधुबनी की सभी विधानसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है।

बैठक में सभी दलों के नेताओं की मौजूदगी

बैठक में राजद के पूर्व विधायक रामाशीष यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज कुमार झा, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव, सीपीआई जिला सचिव मिथिलेश झा, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष विष्णुदेव चौधरी, सपा नेता रामसुदृष्ट यादव, राजद प्रवक्ता इंद्रजीत राय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि जनता डबल इंजन सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है और अब बदलाव का मन बना चुकी है।

विकास और रोजगार पर फोकस

बैठक में नेताओं ने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर मधुबनी को एक विकसित जिला बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि रैयाम, सकरी और लोहट की बंद चीनी मिलों को फिर से चालू किया जाएगा, साथ ही सुता उद्योग, चमड़ा उद्योग और मिथिला पेंटिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।नेताओं ने यह भी घोषणा की कि किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ, युवाओं को रोजगार, गरीबों को आवास के लिए जमीन, और सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल व 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

भेदभाव और नफरत की राजनीति खत्म होगी

महागठबंधन नेताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं और झूठ के सहारे देश को गुमराह कर रहे हैं।नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता अब सचेत है और मोदी-नीतीश की जोड़ी को सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार है।उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने आज तक बिहार को विशेष पैकेज नहीं दिया, जबकि जनता लगातार विकास की उम्मीद कर रही है।

जनता बदलाव चाहती है

बैठक के अंत में सभी दलों ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर विकास और रोजगार के मुद्दों पर वोट मांगे।महागठबंधन नेताओं ने विश्वास जताया कि मधुबनी की सभी दस विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होंगे।