साउथ और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ (The Girlfriend) के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं, अब इस फिल्म के प्रमोशन के बीच रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर छिड़े विवाद पर अपनी बात रखी है.

8 घंटे के शिफ्ट विवाद पर क्या बोलीं रश्मिका?

बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा- “मैं बहुत ज़्यादा काम करती हूं, और ये बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसा मत कीजिए. आप आपके लिए जो सही हो, वही कीजिए, 8 घंटे काम कीजिए, 9-10 घंटे भी काम कीजिए, क्योंकि यकीन मानिए, इससे आपको बाद में पैसे की बचत होगी. मैंने हाल ही में काम के घंटों को लेकर बहुत सी बातें सुनी हैं. लेकिन मैं चाहती हूं कि इंडस्ट्री में 9 से 6 बजे का शेड्यूल अपनाया जाए. ताकि एक्टर्स और क्रू की लाइफ में भी संतुलन बनाए रखने में मदद मिल सके.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी बेटी के जन्म के बाद 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी. जब ऐसा नहीं हुआ तो एक्ट्रेस ने फिल्म ‘स्पिरिट’ से किनारा कर लिया. इसके बाद से ये मुद्दा इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है. जिसपर इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स ने अपनी राय रखी है.

Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …

‘द गर्लफ्रेंड’ में नजर आएंगी रश्मिका

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थामा’ (Thamma) देखा गया है. इसके अलावा वो जल्द ही ‘द गर्लफ्रेंड’ (The Girlfriend) में नजर आएंगी. साथ ही रश्मिका शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ ‘कॉकटेल 2’ (Cocktail 2) की भी शूटिंग कर रही हैं. ‘द गर्लफ्रेंड’ (The Girlfriend) 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है.