आशुतोष तिवारी, चित्रकोट। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. छठवें चरण की मतगणना यहां खत्म हो चुकी है. छठवें चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के राजमन बेंजाम को 22618 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के लच्छूराम कश्यप को 18459 मत मिले हैं. कांग्रेस कुल 4149  वोटों से आगे चल रही है. वोटों की गिनती जगदलपुर धरमपुरा स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज मतगणना स्थल में की जा रही है.

 

अब तक के चुनावी रूझान…

प्रथम चरण की मतगणना

पहले राउंड में 6574 की गिनती हुई है जिसमें पहले चरण में कांग्रेस के राजमन बेंजाम को 3264 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के लच्छूराम कश्यप को 2225 मत मिले हैं. पहले चरण में कांग्रेस के राजमन बेंजाम  1039 मतों से आगे चल रहे है.

दूसरे चरण की मतगणना

दूसरे चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के राजमन बेंजाम को 7119 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के लच्छूराम कश्यप को 5219 मत मिले हैं. दूसरे चरण में कांग्रेस के राजमन बेंजाम 1900 मतों से आगे चल रहे है.

तीसरे चरण की मतगणना

तीसरे चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के राजमन बेंजाम को 3829 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के लच्छूराम कश्यप को 3045 मत मिले हैं. नोटा पर 222 पड़े हैं. कुल 23966 काउंटिंग हुई हैं जिसमें कांग्रेस को अब तक 10948 वोट भाजपा को 8264 वोट मिले हैं. राजमन 2684 मतों से आगे चल रहे हैं.

चौथा चरण की मतगणना

चौथे चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के राजमन बेंजाम को  14980 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के लच्छूराम कश्यप को 11610 मत मिले हैं. नोटा पर 222 पड़े हैं. राजमन बेंजाम 3370 मतों से बीजेपी से आगे चल रहे हैं अब तक 32500 मतो की गिनती पूरी हो चुकी है.

पांचवें चरण की मतगणना

पांचवे चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के राजमन बेंजाम को 18822 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के लच्छूराम कश्यप को 15208 मत मिले हैं. कांग्रेस के राजमन बेंजाम 3614 मतों से आगे चल रहे है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था उपचुनाव में 78.12 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.