रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया कृषि मंडी में किसानों के उपज की दो दिन से बोली नहीं लग रही थी। आज तीसरे दिन भी जब दोपहर तक बोली शुरू नहीं हुई तो किसान आक्रोशित हो गए l किसान हंगामा करने लगे। लेकिन उस वक्त उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया, जब समस्या सुनकर समाधान करने के बजाय SDM ने उन्हें कह दिया कि फसल वापस लेकर चले जाएं। लेकिन किसानों ने भी उन्हें गजब जवाब दे दिया।
यह भी पढ़ें: ‘हमारे चक्कर में न पड़कर बालाजी के चक्कर में पड़ें’, धीरेंद्र शास्त्री बोले- AI का सहारा लेकर विदेशी ताकतें कर रही बदनाम करने की कोशिश
दरअसल, किसानों के हंगामा करने की सूचना जिला प्रशासन को मिली तो मंडी प्रशासक और दतिया एस डी एम संतोष तिवारी कृषि मंडी पहुंचे। इस दौरान एस डी एम और किसानों के बीच भी गर्मा गर्मी हो गई l किसान ने कहा- ‘आज तीसरा दिन भी निकल गया। व्यापारियों ने बोली शुरू नहीं की। इस पर SDM ने जवाब दिया ‘फसल वापस ले जाओ।’ अधिकारी का जवाब सुनकर किसान और उखड़ गया। उन्होंने कह दिया कि किसान बोला तो हम फसल सड़क उड़ेल देंगें या आपके द्वार पर फसल उड़ेल देंगें l
यह भी पढ़ें: खाकी की दरियादिली: बस की सीट पर नवजात को छोड़कर दंपति फरार, मासूम को देख पसीजा महिला पुलिसकर्मी का दिल, गोद में उठाकर दुलारा
हालांकि कुछ देर बाद एस डी एम ने मंडी व्यापारियों और किसानों को समझाइश दी। व्यापारियों ने मंडी में बोली शुरू की। जिसके बाद मामला शांत हुआ। लेकिन सवाल यह उठता है कि व्यवस्था बनाने में असफल अफसर इसे सुधारने के बजाय फसल उठा ले जाने जैसा बयान देंगे तो उनकी मांग कौन सुनेगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

